अहमदाबाद को मिली 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, CM भूपेंद्र पटेल बोले- ये गुजरात के लिए गर्व का पल
Commonwealth Games 2030: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई मीटिंग के बाद 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान की घोषणा कर दी गई है. गुजरात के अहमदाबाद को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली है. आखिरी बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन राजधानी दिल्ली में हुई थी
नई दिल्ली: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुई बैठक में साल 2030 कॉमवेल्थ गेम्स के मेजबान की घोषणा कर दी गई है. भारत के अहदाबाद शहर को मेजबान के तौर पर चुना गया है. भारत के लिए ये मेजबानी इसलिए भी खास है क्योंकि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल भी पूरे होंगे. वहीं दो दशक बाद भारत में कॉमनवेल्थ गेम्स की वापसी हुई है. आखिरी बार साल 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था.
मेजबानी की दावेदारी के लिए भारत की तरफ से प्रस्ताव की थीम थी, “न्यू एज गेम्स फॉर अ न्यू सेंचुरी”, जिसमें फोकस रहा इंक्लूसिविटी, सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी. बता दें कि गेम्स का मुख्य केंद्र सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा. इसके अलावा गुजरात पुलिस एकेडमी और वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी वेन्यू होगा, जहां अगल-अलग खेल का आयोजन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताई खुशी