घनसाली क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने पिलखी स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात-सीएम के आश्वासन के बाद हड़ताल की स्थगित, मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी”
UTTARAKHAND VIEWS
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुलाकात की। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने अपनी हड़ताल को स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के पिलखी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी (Type-B) को 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के रूप में उन्नत किया गया है। इस संदर्भ में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
इस उन्नति के साथ, शासन द्वारा कुल 36 पदों (26 नियमित और 10 आउटसोर्सिंग) का सृजन किया गया है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आए और क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। ये सभी पद अस्थायी रूप से 28 फरवरी 2026 तक स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें आवश्यकता होने पर आगे बढ़ाया भी जा सकता है।