ब्लॉक करने से नहीं दबेगी आवाज’; उर्मिला सनावर ने दुष्यंत गौतम से पूछे तीखे सवाल, अश्लील वीडियो का भी किया जिक्र।
तस्वीरों पर उठाए सवाल, पूछा क्या है रिश्ता?
उर्मिला सनावर ने दुष्यंत गौतम को संबोधित करते हुए लिखा कि आरती गौड़ के साथ उनकी बार-बार तस्वीरें सामने आना महज़ इत्तेफाक नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि वह न तो उनकी पीआरओ (PRO) हैं और न ही पत्नी, तो हर जगह उनके साथ क्यों नजर आती हैं? उर्मिला ने आरोप लगाया कि उन्हें चुप कराने के लिए उनकी आईडी ब्लॉक कराई जा सकती है, लेकिन वह पीछे नहीं हटेंगी।चोरी और अंकिता भंडारी केस से जुड़े तार
उर्मिला ने अपने पोस्ट में दो बड़े दावों से सबको चौंका दिया है:- घर में चोरी का आरोप: उर्मिला का दावा है कि 23 मई की रात उनके घर में आरती गौड़ ने चोरी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने मदद के लिए दुष्यंत गौतम को फोन किया, तो उन्होंने फोन काट दिया। उर्मिला के अनुसार, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने उन्हें बताया था कि यह चोरी दुष्यंत गौतम के इशारे पर हुई थी।
- अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘VIP’ का जिक्र: सबसे चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए उर्मिला ने लिखा कि अंकिता भंडारी मर्डर केस के दौरान जिस ‘VIP’ की चर्चा हो रही थी, वह दुष्यंत गौतम ही थे। उन्होंने दावा किया कि उस रात वह वहीं मौजूद थे और आरती गौड़ को डैम कोठी बुलाया करते थे।