मसूरी विधानसभा के स्कूलों की बदलेगी सूरत: मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में जताया शिक्षा के प्रति संकल्प।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के 31 जनवरी को आने वाले जन्मदिवस को इस बार “सेवा सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गढ़ी कैंट स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में शहीद दुर्गामल्ल मंडल द्वारा एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्र-छात्राओं को कंबल वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।

“जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटना ही असली उत्सव”

बच्चों के बीच कंबल बांटते हुए मंत्री गणेश जोशी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “चाहे मेरा जन्मदिन हो या परिवार के किसी सदस्य का, मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और जरूरतमंद बच्चों के बीच अपनी खुशियां साझा करूँ।” उन्होंने डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य हर पात्र व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना है।

शिक्षा को नई उड़ान: स्कूल का होगा विस्तार

मंत्री जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए विद्यालय के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं:

  1. स्कूल का उच्चीकरण: ब्लूमिंग बड्स स्कूल में वर्तमान में कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जाती है, जिसे जल्द ही बढ़ाकर कक्षा 10 तक किया जाएगा।

  2. मूलभूत सुविधाएं: मसूरी विधानसभा के 98 स्कूलों की तरह यहाँ भी फर्नीचर और अन्य आधुनिक सुविधाएं सुदृढ़ की जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.