पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कश्मीरी भाइयों के साथ बदसलूकी करने वाला दुकानदार संजय यादव पुलिस कस्टडी में।
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में बुधवार, 28 जनवरी को कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद दुकानदार ने युवकों का धर्म पूछा और फिर गाली-गलौच करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
क्या था पूरा घटनाक्रम?
जानकारी के अनुसार, दो कश्मीरी युवक अपनी छुट्टियों के दौरान कश्मीर से अपने पिता से मिलने आए थे। उनके पिता हिमाचल के पौंटा साहिब में किराए पर रहते हैं और आसपास के इलाकों में फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करते हैं। बुधवार को दोनों युवक अपने पिता की सहायता के लिए विकासनगर आए थे, जहाँ एक दुकान पर खरीदारी के दौरान दुकानदार संजय यादव से उनकी बहस हो गई।
हमले में युवक का सिर फटा
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने कथित तौर पर युवकों की धार्मिक पहचान पर टिप्पणी की और उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। इस हमले में एक युवक के सिर पर गहरी चोट आई है। घटना के बाद घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया और पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।

पुलिस की कार्रवाई और कानूनी धाराएं
विकासनगर पुलिस ने आरोपी दुकानदार संजय यादव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 117(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान: पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामला दो अलग-अलग क्षेत्रों और समुदायों से जुड़ा होने के कारण काफी संवेदनशील है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पहलुओं की गहनता से जाँच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।