सैनिकों के सम्मान में धामी सरकार का बड़ा कदम: जैंतनवाला को मिली ₹44 लाख से अधिक की योजनाओं की सौगात।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जैंतनवाला क्षेत्र में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा निर्मित वीर स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय स्मृति पार्क के सौन्दर्यकरण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया। इस भावुक और गौरवपूर्ण अवसर पर मंत्री ने शहीद की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण कर पुष्प चक्र अर्पित किए और उनकी वीरता को नमन किया।

शहीद का बलिदान और भावी पीढ़ी को प्रेरणा

पार्क के लोकार्पण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्क्वाड्रन लीडर अभिमन्यु राय का जीवन देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता की जीती-जागती मिसाल है। उन्होंने जोर देकर कहा, “यह स्मृति पार्क केवल एक संरचना नहीं, बल्कि एक प्रेरणा पुंज है जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करेगा।” ₹17.47 लाख की लागत से बने इस पार्क के माध्यम से स्थानीय निवासियों और युवाओं को एक बेहतर सार्वजनिक स्थल भी प्राप्त हुआ है।

विकास कार्यों की झड़ी: शिलान्यास और घोषणाएं

शहीद के सम्मान के साथ-साथ क्षेत्र के विकास को गति देते हुए मंत्री जोशी ने जैंतनवाला में ₹26.99 लाख की लागत से इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने हरियावाला खुर्द और ग्रीन लॉन कॉलोनी में 02 कि०मी० लंबी नाली और सड़क निर्माण की नई घोषणा भी की।

सैनिकों के लिए समर्पित धामी सरकार

सैनिक कल्याण मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए सम्मान राशि में भारी वृद्धि की गई है। उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय का उल्लेख करते हुए बताया कि शहीदों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया सुचारू है। साथ ही, देहरादून में बन रहे भव्य ‘सैन्य धाम’ का लोकार्पण भी जल्द होने जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.