पारिजात कक्ष में गूंजी वित्त मंत्री की चेतावनी: योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विधानसभा नवीन भवन स्थित पारिजात कक्ष में विभिन्न विभागों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट व्यय की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा जारी किए गए बजट का समयबद्ध एवं प्रभावी उपयोग किया जाये तथा योजनाओं का कार्यान्वयन सुचारू रूप से धरातल पर सुनिश्चित हो। इस दौरान 18 विभागों प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, लोकनिर्माण, सिंचाई, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, भारी एवं मध्यम उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, सूडा, कृषि, आवास, पर्यटन, सहकारिता, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के व्यय की समीक्षा की।
वित्त मंत्री ने विभागों द्वारा बजट व्यय कम किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बजट 2025-26 में विभागों को आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “बजट आवंटन का उचित उपयोग प्रदेश के समग्र विकास में निर्णायक भूमिका निभाता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं को समय पर पूर्ण करना ही प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने बजट का खर्च समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओं और विकास कार्यों में और अधिक तेजी आए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री दीपक कुमार एवं अन्य विभागों के प्रमुख सचिव तथा वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.