अभय खंड-एक स्थित आदित्य मेगा सिटी में छठी मंजिल पर लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

अभय खंड-एक स्थित आदित्य मेगा सिटी सोसायटी में शुक्रवार सुबह तड़के छठी मंजिल पर एक फ्लैट में आग लग गई। हादसा छठी मंजिल पर किराये के फ्लैट में रहने वाले अनुभव स्वरूप के घर में शॉर्ट सर्किट से हुआ था। उस समय फ्लैट में छह लोग थे। चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग, सुरक्षा गार्ड व अन्य स्थानीय लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।
अनुभव स्वरूप ने अग्निशमन विभाग को हादसे की सूचना दी। सीएफओ राहुल पाल चार फायर टेंडर के साथ टीम लेकर मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयंकर थी कि आस पड़ोस के फ्लैट भी खाली हो गए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल आग पर काबू पा सकी।
गनीमत रही कि परिवार के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि हादसे शुरुआती कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। मामले की जांच की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.