“विधानसभा में मंगलवार को वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, दो दिनों तक चलेगी चर्चा”

विधानसभा में मंगलवार को कैग की आठवीं रिपोर्ट पेश की जाएगी। वायु प्रदूषण से संबंधित इस रिपोर्ट पर दो दिनों तक चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभाग से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी जाएगी। इस एक महीने के भीतर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कैग रिपोर्ट में सरकारी खजाने के नुकसान या किसी प्रकार के भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो दिल्ली विधानसभा इस पर उचित निर्णय लेने के लिए पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण दिल्ली की एक गंभीर समस्या है, जिसे नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर संबंधित विभागों को जवाबदेह बनाया जाएगा और उनकी ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा की जाएगी।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में कैग की रिपोर्ट अहम मानी जा रही है। विधानसभा में इस पर विस्तार से चर्चा होगी, ताकि नीति-निर्माण और समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी संकेत दिया कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की अनियमितता या भ्रष्टाचार सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.