प्रशासन की तत्परता से केदारनाथ यात्रा मार्ग फिर से हुआ सुचारु
जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग सुचारू
प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे व पत्थरों को हटाने तथा मार्ग को सुचारू करने का कार्य कार्यदायी संस्थाओं के स्तर पर कल देर शाम तत्परता के साथ किया. सोमवार सुबह मौसम अनुकूल होने पर जिले में केदारनाथ धाम यात्रा को सुचारू करने के लिए मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. जिसके बाद केदारनाथ धाम यात्रा दोबारा सामान्य रूप से संचालित हो रही है.
आने वाले दिनों में बिगड़ा रहेगा केदारघाटी में मौसम
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी किया है. अचानक भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग पर भूस्खलन या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की आशंका है. प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आएं.