सावन की बारिश भी नहीं रोक सकी श्रद्धालुओं की आस्था, शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब

भारी बारिश के बीच भी सावन के दूसरे दिन भी प्रदेशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। सुबह से ही शिव की ससुराल कनखल में स्थित दरिद्र भजन महादेव मंदिर, दक्षेश्वर महादेव और तिलभांडेश्वर शिवालयों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं।

भोले बाबा के भक्त बेलपत्र, दूध और जल चढ़ाकर भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं। पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री ने बताया कि सावन का दूसरा सोमवार एक बार फिर यह संदेश लेकर आया है कि आस्था में अपार शक्ति होती है और भोलेनाथ की भक्ति में ही जीवन का सार है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सावन के दूसरे सोमवार को सीएम आवास में ही स्थित शिवालय में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक कर पूजन-अर्चना की। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने भगवान शंकर से सभी प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.