Chandigarh Bill: चंडीगढ़ से जुड़े विधेयक पर गृह मंत्रालय ने तोड़ी चुप्पी! कहा- ‘संसद के शीतकालीन सत्र में बिल लाने का इरादा नहीं
UTTARAKHANHD VIEWS
चंडीगढ़ प्रशासन से जुड़े प्रस्ताव पर गृह मंत्रालय का बयान
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में चंडीगढ़ प्रशासन से संबंधित कोई विधेयक पेश करने की योजना नहीं बना रही है। प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है।
गृह मंत्रालय का जवाब
चंडीगढ़ से जुड़े विधेयक के मामले पर गृह मंत्रालय ने बयान दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार का संसद के शीतकालीन सत्र में चंडीगढ़ प्रशासन पर विधेयक पेश करने का कोई इरादा नहीं है। इसके अलावा, केंद्र ने बताया कि संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़ के लिए कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रस्ताव अभी केंद्र सरकार के स्तर पर विचाराधीन है।