सत्य की गूँज: किसान सुखविंदर ने वीडियो में खोली सिस्टम की पोल, SSP और SO पर लगाए गंभीर आरोप।

नैनीताल/काशीपुर: न्याय की उम्मीद और सिस्टम की बेरुखी के बीच जूझते हुए काशीपुर के किसान सुखविंदर सिंह के आत्मघाती कदम ने पूरे उत्तराखंड को स्तब्ध कर दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देकर साफ कर दिया है कि सत्ता की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति जनता के प्रति जवाबदेह है। यह खबर केवल एक हादसे की नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ उठने वाली उस आवाज की है जिसे दबाना अब नामुमकिन है।

खबर का सार: जब ‘अन्नदाता’ ने मांगी न्याय की भीख

  • अंतिम संदेश का साहस: सुखविंदर सिंह ने जाने से पहले अपनी पीड़ा को वीडियो में कैद किया। उन्होंने सीधे तौर पर पुलिस के उच्च अधिकारियों और भू-माफियाओं के गठजोड़ पर प्रहार किया।

  • पुलिस की भूमिका पर सवाल: वीडियो में SSP और SO पर लगाए गए गंभीर आरोप खाकी की साख पर एक बड़ा सवालिया निशान हैं।

  • मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश: CM धामी ने न केवल शोक व्यक्त किया, बल्कि दोषियों को पाताल से भी खोज निकालने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.