प्यार का ग्लोबल अंदाज़: नूपुर और स्टेबिन की ‘दोहरी शादी’ बनी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय।

प्यार का खूबसूरत संगम: नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने रचाई ‘रॉयल’ शादी!

उदयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर की झीलों के शहर में सात जनमों के अटूट बंधन में बंध कर अपने प्यार को नया नाम दे दिया है। 11 जनवरी को हुई यह शादी इसलिए भी खास रही क्योंकि इस जोड़े ने न केवल क्रिश्चियन रीति-रिवाजों (White Wedding) से एक-दूसरे को स्वीकार किया, बल्कि हिंदू परंपराओं के अनुसार सिंदूरदान और फेरे लेकर एक नई मिसाल पेश की। kriti sanon चेरी रेड लहंगे में चमकीं नूपुर, हैंडसम दिखे स्टेबिन शादी की तस्वीरों में नूपुर सेनन का चेरी रेड और पीच कलर का लहंगा उनके सौंदर्य में चार चाँद लगा रहा था, वहीं सफेद शेरवानी में स्टेबिन बेन किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। वरमाला से लेकर सिंदूरदान तक की तस्वीरें यह बताती हैं कि जब दो दिल मिलते हैं, तो परंपराएं खुशियों को दोगुना कर देती हैं। यह शादी हमें सिखाती है कि प्यार ही सबसे बड़ा धर्म है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.