‘रातभर थाने में थे सलमान, तब्बू-नीलम के साथ…’, 25 साल बाद महेश ठाकुर ने बताया क्या हुआ था ‘हम साथ साथ हैं’ के सेट पर

बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें देखना आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं। इस लिस्ट में मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ है’ भी है। ये फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट मूवी हैं। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। मूवी में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, महेश ठाकुर, सीला लागू जैसे कई सितारें नजर आए थे। ये फिल्म ब्लैक बक केस (काला हिरण शिकार) की वजह से भी खूब सुर्खियों में रहा है। सलमान खान को ब्लैक बक केस (काला हिरण शिकार) की वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में उन्हें इस केस से बाइज्जत बरी कर दिया गया। वहीं, अब करीब 25 साल बाद महेश ठाकुर ने काला हिरण शिकार घटना को याद करते हुए बताया कि उस वक्त सेट पर क्या-क्या हुआ था?

अचानक सेट पर आ धमकी थी पुलिस

फिल्म ‘हम साथ साथ है’ में जीजा का किरदार महेश ठाकुर ने प्ले किया था। मूवी में महेश, नीलम कोठारी के पति आनंद के किरदार में नजर आए थे। महेशा ठाकुर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उस वक्त की ब्लैक बक केस (काला हिरण शिकार) की पूरी घटना का खुलासा किया, जब अचानक सेट पर पुलिस आई थी और सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम कोठारी, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को पकड़कर अपने साथ ले गई थी। बस मैं , मोहनीश बहल, करिश्मा कपूर उस केस में शामिल नहीं थे। महेश ने बताया, ‘हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे कि तभी सेट पर पुलिस आ गई और सभी को उठाकर पुलिस स्टेशन ले गई।’

रात भर पुलिस के साथ थे सलमान

इसके बाद मनोज ठाकुर ने बताया, ‘शुक्र है वो सब अब पास्ट है। हमने बहुत गंदा एक्सपीरियंस किया और देखा। पुलिस ने महिलाओं को जाने दिया। यही बात सबसे ठीक रही। लेकिन शायद मुझे लगता है कि सलमान भाई रातभर पुलिस वालों के साथ थे। इसके बाद उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान आए। अगले दिन सलमान और सैफ ठीक थे। दोनों ही काफी कूल हैं। उन्होंने खुद को संभाल लिया था। लेकिन लोगों ने इस बात को खूब उछाला। हर तरफ से काफी निगेटिव खबरें आ रही थी। इसमें हुआ तो कुछ नहीं था, लेकिन शूट कैंसिल करने पड़े थे।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.