देहरादून में 50 करोड़ का बकाया, तहसील सदर के 10 बड़े बकाएदारों पर सरकार का पैसा दबाने का आरोप
देहरादून;- तहसील सदर क्षेत्र में ही 10 बड़े बकाएदार ही सरकार के करीब 50 करोड़ रुपए दबाकर बैठे हैं। वसूली के नाम पर बकाएदार नित नए बहाने बना रहे हैं और तहसील के कार्मिक भी वसूली को अपेक्षित प्रयास नहीं कर रहे। टॉप 50 बकाएदारों की बात की जाए…