रेस्क्यू टीम ने घायलों को पहुंचाया पीपलकोटी अस्पताल
बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिरा कार के ऊपर पत्थर
हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है. बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर भरभराकर कार के ऊपर आ गिरा. हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पीपलकोटी अस्पताल पहुंचाया
हादसे में एक महिला की मौत, दो घायल
हादसे में हरियाणा निवासी महिला की मौत हो गई है. जबकि पति और बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चमोली के डीएम संदीप संदीप तिवारी ने बताया कि बारिश के बाद से ही हाईवे पर मलबा आने से जगह-जगह आवाजाही खतरनाक बनी हुई है.