12 जनवरी की रैगिंग घटना में दोषी छात्र निष्कासित, एंटी-रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट

दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग करने के दोषी पाए गए MBBS के 9 सीनियर छात्रों को कॉलेज और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। यह फैसला कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया।

कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मामले में दो छात्रों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जबकि शेष 7 छात्रों को एक महीने के लिए कॉलेज और तीन महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है।

12 जनवरी की रात हुई थी गंभीर रैगिंग की घटना

बताया जा रहा है कि 12 जनवरी की रात MBBS 2025 बैच के दो जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने बेरहमी से रैगिंग की थी। आरोप है कि 2024 और 2023 बैच के कुछ छात्रों ने उन्हें बेल्ट और जूतों से पीटा, जिससे दोनों छात्र मानसिक और शारीरिक रूप से आहत हो गए।

एंटी-रैगिंग कमेटी ने की जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने तत्काल जांच शुरू की। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कॉलेज प्राचार्य ने दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.