अमृत भारत योजना: हर्रावाला, रुड़की और कोटद्वार स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं।
मुख्यमंत्री आवास में गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और मुरादाबाद रेल मंडल की DRM श्रीमती विनीता श्रीवास्तव के बीच एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार भेंट हुई। इस बैठक का मुख्य एजेंडा राज्य में रेल अवसंरचना (Rail Infrastructure) को आधुनिक बनाना और भविष्य की जरूरतों के मुताबिक सुविधाओं का विस्तार करना रहा।
रफ्तार और सुरक्षा पर जोर: बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तराखंड में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर तेजी से काम चल रहा है। लक्सर-हरिद्वार खंड की क्षमता बढ़ाकर 110 किमी/घंटा कर दी गई है, जबकि भविष्य में इसे 130 और फिर 160 किमी/घंटा तक ले जाने का लक्ष्य है। रुड़की से देवबंद के बीच नई रेलवे लाइन का काम पूरा कर लिया गया है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
स्टेशनों का होगा ‘कायाकल्प’: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत हर्रावाला, रुड़की और कोटद्वार रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। यहां यात्रियों को एसी प्रतीक्षालय, फूड कोर्ट और दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों को ‘आइकॉनिक टर्मिनल’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां एयरपोर्ट की तर्ज पर अराइवल और डिपार्चर की अलग व्यवस्था होगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की प्रगति: पहाड़ों की लाइफलाइन मानी जाने वाली 125 किमी लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर बड़ी अपडेट दी गई। इस प्रोजेक्ट की सुरंगों (Tunnels) का लगभग 94% काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पड़े आरओबी (ROB) और जमीन से जुड़े मामलों को आपसी समन्वय से जल्द सुलझाया जाए।