शरद पवार की अपील- “अजित के निधन पर न हो राजनीति”, ब्लैक बॉक्स से खुलेंगे हादसे के राज।
महाराष्ट्र की राजनीति का एक कद्दावर चेहरा और उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार आज अनंत यात्रा पर निकल गए। बुधवार को हुए भीषण विमान हादसे में उनके आकस्मिक निधन के बाद आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में उमड़े जनसैलाब और नम आंखों के बीच उनके दोनों पुत्रों, पार्थ और जय ने उन्हें मुखाग्नि दी।
रनवे से चंद कदम दूर टूटा ‘पवार’ का साथ
बता दें कि बुधवार को अजित पवार का विमान रनवे से महज 200 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आज जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके गृहक्षेत्र पहुँचा, पूरा बारामती ‘दादा अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा।

शोक में डूबा देश: दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अजित पवार को अंतिम विदाई देने के लिए देश के कई बड़े राजनेता पहुँचे। गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे समेत विपक्ष और सत्तापक्ष के तमाम दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कई समर्थक और सहयोगी अपने प्रिय नेता को खोने के गम में फूट-फूट कर रोते नजर आए।
