क्या जल्द होगा धामी कैबिनेट का विस्तार? विधायकों की सक्रियता ने विपक्ष की भी बढ़ाई चिंता।

उत्तराखंड के सियासी गलियारों में एक बार फिर कैबिनेट विस्तार और सांगठनिक बदलाव की चर्चाएं जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर अचानक कई विधायकों और प्रमुख भाजपा नेताओं की मुलाकात ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। हालांकि इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ कहा जा रहा है, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे आगामी बदलावों के लिए ‘लॉबिंग’ और ‘मंथन’ के रूप में देख रहे हैं।

मेयर दीपक बाली के बयान के बाद बढ़ी नजदीकियां

मुलाकातों के दौर में सबसे अधिक चर्चा काशीपुर के मेयर दीपक बाली की रही। हाल ही में बाली ने यह कहकर सियासी भूचाल ला दिया था कि “सीएम धामी 2022 का चुनाव हारे नहीं थे, बल्कि उन्हें सुनियोजित तरीके से हराया गया था।” इस बयान के बाद उनकी मुख्यमंत्री से यह सीधी मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बाली अब धामी कैंप के प्रबल समर्थकों में गिने जा रहे हैं।

Cm dhami

सीएम आवास पहुंचे दिग्गजों की फेहरिस्त

बुधवार का दिन सीएम आवास के लिए काफी व्यस्त रहा। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में केवल मेयर ही नहीं, बल्कि कई कद्दावर विधायक भी शामिल थे:

  • खजान दास (विधायक, राजपुर रोड)

  • शक्ति लाल शाह (विधायक, घनसाली)

  • सुरेश गड़िया (विधायक, कपकोट)

  • वीरेंद्र जाती (विधायक, झबरेड़ा)

  • करनैल सिंह (दिल्ली विधानसभा सदस्य)

Leave A Reply

Your email address will not be published.