सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड ने केदारनाथ मार्ग को तोड़ा, वायरल वीडियो में दिखी पूरी सड़क की क्षति
उत्तराखंड के सोनप्रयाग बाजार में केदारनाथ मार्ग से ठीक पहले लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है, यहां यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड होने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, लैंडस्लाइड का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे पहले केदारनाथ में बादल फटने से हजारों यात्री फंसे हैं, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अब तक तीन हजार से ज्यादा यात्रियों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, तीन हजार से ज्यादा के फंसे होने की आशंका जताई गई है।