Bihar Cabinet: बिहार चुनाव की अधिसूचना से पहले कैबिनेट की अंतिम बैठक, CM नीतीश ने 129 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

दीवाली और छठ को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार आज बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है। कई विभाग में नए पदों के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई। अलग-अलग जिलों में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सड़कों का चौड़ीकरण और नई सड़कों का निर्माण होगा।

दुर्गापूजा का समापन हो गया। इसी महीने में दीवाली और छठ महापर्व है। आचार संहिता लागू होने और चुनाव की तारीख का एलान होने में कुछ ही दिन शेष बच गए हैं। इन सब के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। आचार संहिता लागू होने से पहले यह आखिर कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार कुल 129 एजेंडों पर मुहर लगा दी। बैठक में सीएम नीतीश कुमार के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर स्वीकृति दे दी है। इनमें शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, सड़क, पुलिस, जल संसाधन, शहरी विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े अहम फैसले लिए गए। आइए जानते हैं प्रमुख प्रस्तावों के बारे में…

कैबिनेट की बैठक में राज्य में बिहार फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। वहीं विद्यालयी शिक्षा में छात्रवृत्ति योजनाओं का विस्तार। कक्षा पहली से दसवीं तक पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि को दोगुना किया गया। 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति राशि को 1800 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये वार्षिक कर दिया गया। यानी अब एक से चार तक के छात्रों को 1200 रुपये छात्रवृति मिलेगी। वहीं पांच से छह के छात्रों को 2400 रुपये छात्रवृति मिलेगी। इसके अलावा सरकारी स्कूलों और विभागीय कार्यालयों में 40 कंप्यूटर ऑपरेटर और 40 बटलरूम कंप्यूटर ऑपरेटर के पद सृजित किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.