पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा एक दिन कराने की मांग, छात्रों ने हाथ में स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर के साथ किया आंदोलन

पीसीएस और आरओ-एआरओ की परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र हाथ में आजादी के महानायकों का पोस्टर लेकर पहुंचे हैं। महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह सहित अनेक महापुरुषों की तस्वीरों के साथ छात्र आयोग के दफ्तर के सामने सड़क पर बैठे हैं और सरकार के साथ आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनके हाथ में तिरंगा झंडा भी है।
आजाद पार्क से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर आंदोलन
जहां पर छात्रों का आंदोलन चल रहा है वहां से चंद्रशेखर आजाद पार्क कुछ कदम की दूरी पर है। आजाद पार्क वहीं स्थान है जहां पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों की गोलियों का सामना करते हुए शहीद हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.