मथुरा के दिल्ली गेट पर झगड़े के कारण मुख्य मार्ग रहा बाधित, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया
मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र में दिल्ली गेट पर आपसी लेनदेन को लेकर एक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। झगड़े के चलते मुख्य मार्ग काफी देर तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को देख झगड़ा कर रहे लोग भाग गए।
शुक्रवार दोपहर दिल्ली गेट के नाडूवास निवासी शरीफ गाजूकिया और साठावाडियावास निवासी मुस्तकीम पक्ष के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तगादा करने पर दोनों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट, लाठी-डंडे और पथराव में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर और बोतलबाजी करना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 15 मिनट तक पत्थर बरसते रहे। दुकानदार भी दुकानों को बंद कर भाग खड़े हुए। पथराव में राहगीरों सहित कई लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पूरी सड़क पर ईंट-पत्थर और कांच की बोतलों के टुकड़े नजर आने लगे। प्रभारी निरीक्षक अजित सिंह ने बताया कि मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।