मोतिहारी में नवविवाहिता का शव पंखे से लटका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के नकरदेई गांव में एक नवविवाहिता का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब यह जांच हो रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या।
जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान सबूतरा खातून (पत्नी: मोबस्सिर खान) के रूप में हुई है। मोबस्सिर करीब 20 दिन पहले सऊदी अरब चला गया था, घटना के समय घर में केवल सास-ससुर मौजूद थे। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया।
मृतका के भाई रहमूल्लाह ने बताया कि उसकी बहन की शादी चार महीने पहले ही हुई थी और शादी के बाद से दहेज की मांग की जा रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद शव को लटका दिया गया, लेकिन शव पूरी तरह फंदे से लटका नहीं था, बल्कि पैर पलंग से सटा हुआ था और सिर दुपट्टे से ढंका था।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सास-ससुर को हिरासत में नहीं लिया। वहीं, घटना के समय मृतका के ससुरालवाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.