सुरक्षा रिपोर्ट में भारत ‘सुपरहिट’: ICC ने कहा— खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं, पूरी होगी सुरक्षा की तैयारी।
खेल की जीत: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत पूरी तरह सुरक्षित, ICC ने खारिज किए खतरे के दावे!
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कर रहे भारत के खिलाफ बांग्लादेश द्वारा उठाए गए सुरक्षा सवालों पर आईसीसी (ICC) ने पूर्णविराम लगा दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को भारत में कोई खतरा नहीं है और मैचों के वेन्यू (Venues) में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
भ्रम पर भारी पड़ा भरोसा बांग्लादेश के खेल मंत्रालय की ओर से आए बयानों के बाद मचे हड़कंप को शांत करते हुए आईसीसी के सूत्रों ने बताया कि स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में सुरक्षा जोखिम ‘लो टू मोडरेट’ (बेहद सामान्य) पाया गया है। यह फैसला उन सभी अटकलों को खारिज करता है जो खेल के महाकुंभ में बाधा डालने की कोशिश कर रही थीं। भारत एक बार फिर दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि वह न केवल क्रिकेट का जुनून रखता है, बल्कि दुनिया के हर खिलाड़ी को ‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से सर्वोच्च सुरक्षा देने में भी सक्षम है।