सरलता में सशक्त: मुख्यमंत्री धामी ने महिला की समस्या को सुनकर दिए संकेत

देहरादून;- मुख्यमंत्री धामी अपने सरल एवं सौम्य स्वभाव से हर किसी के बीच चर्चा का विषय बनते आए हैं, वहीं आज एक बार भी सीएम धामी का यहीं अंदाज सब को खूब बहा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय से आवास से निकल रहे थे वहीं अचनाक एकाएक एक महिला अपने परिजनों के साथ सीएम की फ्लीट के पास रुक गई, सीएम धामी ने अपने सरल सौम्य व्यवहार का परिचय देते हुए गाड़ी को रूकवा कर महिला की समस्या को ध्यानपूर्व सुनकर साथ में मौजूद स्टाफ को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।

सीएम धामी को महिला ने अपना भाई बताया सीएम ने सुरक्षा कर्मियों को कहा कि कोई बात नहीं मेरा हाथ पकड़ रही है इन्हें मत रोको। सीएम धामी से मिलकर महिला व परिजन खासा उत्साहित दिखे। वहीं सीएम धामी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.