हिमाचल प्रदेश में 10-11 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा टली

हिमाचल प्रदेश  भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से 10 और 11 मई को आयोजित होने वाले प्रस्तावित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी-2025) को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। प्रवेश परीक्षा के लिए तकनीकी विवि ने प्रदेश के 15 स्थानों और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया था। सबसे ज्यादा चार परीक्षा केंद्र कांगड़ा जिले में स्थापित किए हैं। इसके अलावा मंडी जिले में दो, हमीरपुर दो, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, उना, चंबा, कुल्लू जिले में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है। इस वर्ष पहली बार तकनीकी विवि व संबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर  में 735 आवेदन हैं।

बीटेक में 5387, बी फार्मेसी 3408, एमसीए 322 एमबीए 346, बीएचएमसीटी 38, बीएससी एचएम 50, एमएससी फिजिक्स  25, एमएससी पर्यावरण विज्ञान 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन आए हैं। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 10 जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। लेकिन अब इस परीक्षा को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और शाम के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा और  11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी।

वहीं, प्रदेश में किए अलर्ट के बावजूद एचपीयू शिमला की यूजी परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगी। हालांकि, हालात और खराब होने की सूरत में विवि में परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओं को लेकर आज बैठक हो रही है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल काैशल ने कहा कि परीक्षाएं तय शेड्यूल के अनुसार ही जारी रहेंगी। प्रशासन आज इस संबंध में बैठक करेगा। बैठक में चर्चा के बाद यदि कोई फैसला लिया जाता है तो उसकी सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति के कारण गुरुवार को मैच बीच में ही रोकना पड़ा था। शुक्रवार को  11 मई का प्रस्तावित मैच भी पहले ही अहमदाबाद शिफ्ट हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों को धर्मशाला से दिल्ली भेजने के लिए विशेष व्यवस्था की। बीसीसीआई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही ब्रॉडकास्ट की पूरी टीम को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली रवाना किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.