ऑपरेशन सिंदूर पर विजय के जश्न में डूबा धर्मशाला, आमजन से लेकर नेता तक शामिल

भारतीय सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सोच से पाकिस्तान के खिलाफ सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न एनजीओ व सामान्य वर्ग द्वारा धर्मशाला के कोतवाली बाजार से कचहरी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सभी ने भारतीय सेना के शौर्य को लेकर नारे लगाए व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत की सेना का सम्मान किया जा रहा है। पहलगाम में हो धर्म पूछ कर निर्दोष लोगों को गोली मारी गई, उसके खिलाफ लोगों में आक्रोश था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसे लोगों को कल्पना से परे सजा मिलेगी, जिसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंक के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई। तिरंगा यात्रा के जरिए ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अभी सीजफॉसयर हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.