एप्पल मिशन बना बागवानी का आधार, सीएम बोले– नई दिशा की ओर बढ़ रहा है राज्य

गैरसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम ने किया पौधों का निरीक्षण

सीएम ने कहा ये पौधे न केवल उत्तराखंड में सेब की खेती की अनुकूलता को दर्शाते हैं, बल्कि एप्पल मिशन के अंतर्गत चल रहे अभूतपूर्व कार्यों का भी प्रमाण हैं. सीएम ने कहा सरकार द्वारा एप्पल मिशन के अंतर्गत सेब के बागान लगाने वाले किसानों को 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे राज्य में बागवानी को एक नई दिशा मिल रही है.

जनता से लिया फीडबैक

मॉर्निंग वॉक (DM dhami morning walk in Garsain) के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने आमजन से मुलाकात कर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में ग्रामीणों से फीडबैक लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.