अनीश की रिहाई पर समर्थकों का हंगामा, हरिद्वार पुलिस पर उठे सवाल
जेल से निकलकर अनीश ने विधायक की कार पर बैठकर निकाला काफिला
अनीश की रिहाई के बाद उसके 40-50 समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए और वहां आतिशबाजी के साथ शोर-शराबा करने लगे. इसके बाद हूटर लगी स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ियों में अनीश का काफिला पूरे शहर में निकला. खुद को विधायक प्रतिनिधि बताकर अनीश ने खुलेआम कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया. इस घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
पुलिस की हिरासत में अनीश का भाई, तीन वाहन सीज
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर गंगनहर कोतवाली में अनीश कालिया सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने अनीश के घर पर दबिश दी, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने अनीश के भाई जावेद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. साथ ही वीडियो में नजर आ रही स्कॉर्पियो और दो बोलेरो गाड़ियों को भी सीज कर दिया.