मुख्य सेवक सदन पहुंचे सांसद नरेश बंसल, मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने मुख्य सेवक सदन पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूरे होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें पटका ओढ़ाकर स्वागत किया। डॉ. बंसल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुईं। डॉ. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजपूर्ण मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई बयार बह रही है।
सरकार ने कई साहसिक निर्णय लेकर देशभर में नजीर पेश की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विकल्प रहित संकल्प से उत्तराखंड सुशासन और जनसेवा के प्रति नई दिशा प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. बंसल के पुत्र सिद्धार्थ बंसल ने भी मुख्यमंत्री को चार वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं।