सीएम धामी ने ढोंगी बाबाओं के खिलाफ शुरू किया ‘ऑपरेशन कालनेमि’

ऑपरेशन कालनेमि के तहत उत्तराखंड से 25 से अधिक ढोंगी बाबा पकड़े

सीएम धामी ने धर्म की आड़ में छल कर रहे नकाबपोशों पर सीधी चोट करने के लिए ऑपरेशन कालनेमि की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन के तहत देहरादून पुलिस ने भी मोर्चा खोल दिया है. राज्य के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अब तक 25 से अधिक ऐसे ढोंगी बाबा को पकड़ चुकी है. जो बाहर से आकर साधु के वेश में स्थानीय लोगों को गुमराह कर रहे थे. इनमें कई तो ऐसे हैं जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आ रहा है. पुलिस की ढोंगियों से पूछताछ जारी है.

नकाबपोशों की अब खैर नहीं : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि धार्मिक वस्त्र पहनकर महिलाओं को, श्रद्धालुओं को या समाज को गुमराह करने वालों पर अब कोई रियायत नहीं होनी चाहिए. तुरंत ऐसे नकाबपोशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी, और कड़ी कार्रवाई की जाए. सीएम धामी के आदेश के बाद से ही पुलिस का अभियान प्रदेश भर में जारी है.

साधु संतों ने की ऑपरेशन कालनेमि सरहाना

साधु संतों ने भी सरकार के इस अभियान की सरहाना की है. देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि कालनेमि वह असुर था जिसने साधु का रूप धारण कर हनुमान जी को धोखे में डालने की कोशिश की थी. लेकिन उसका अंत निश्चित था. आज भी ऐसे ही कलयुगी कालनेमियों ने साधु का चोला पहन लिया है, लेकिन इरादे उनके भी उतने ही शैतानी हैं. दर्शन भारती ने कहा उत्तराखंड सरकार का ऑपरेशन कालनेमि इन्हीं पाखंडी तत्वों को बेनकाब करने की एक निर्णायक पहल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.