देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए 5823 पोलिंग बूथ तैयार।

Uttarakhand Panchayat Election LIVE : पंचायत चुनाव के मतदान का आज पहला चरण है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में मतदान होने हैं। बता दें पहले चरण में 26 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मैदान में इस बार 17, 829 प्रत्याशी हैं। गढ़वाल मंडल के 26 और कुमाऊं मंडल के 23 विकासखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। जिसके लिए 5823 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मानसून क़ो लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर में किया मतदान

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार सुबह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर के शहीद बिशन सिंह बोरा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी की।

 

सीएम धामी ने खटीमा में किया मतदान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई में मतदान किया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करने की अपील की है। सीएम ने कहा आपका एक वोट, मजबूत पंचायतीराज व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अपने मत से ऐसे योग्य, जागरूक और जनसेवा के प्रति समर्पित प्रतिनिधियों का चयन करें, जो आपकी आवाज को मजबूती से उठाएं और ग्रामीण विकास की नींव को सशक्त बनाएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.