पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना — सतर्क रहें
आज भी उत्तराखंड में मौसम के हालात बिगड़े रहेंगे। भारी बारिश के साथ पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में तेज से अति तीव्र बारिश होने की संभावना है। बता करें राजधानी देहरादून की तो आज भी यहां बादल छाए रहेंगे। यहां एक दो दौर की हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज बारिश(Uttarakhand Weather) होने के भी आसार हैं।
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी Uttarakhand Weather Today
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। कभी तेज रफ्तार तो कभी धीमी बारिश पड़ रही है। इसी के चलते कुछ समय के लिए तापमान पर असर देखने को मिल रहा है। साथ ही गर्मी से भी राहत मिल रही है।
बीते दिन गुरुवार सुबह देहरादून में तेज धूप निकली रही। हालांकि दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में लगातार दो घंटों तक मूसलाधार बारिश होती रही। जिससे शहर के कई जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे घरों में गंदा पानी घुसने की भी खबर सामने आई।
इन जिलों में तेज बारिश के आसार
तो वहीं पर्वतीय इलाकों में तेज से अति तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में तीव्र बारिश के आसार है।
देहरादून में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल Dehradun Weather Today
ऐसे में आज शुक्रवार को भी देहरादून में तेज धूप देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम अचानक करवट ले सकता है। यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश के बाद भी देहरादून का अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
नदी नाले उफान पर!
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। साथ ही पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन वाले संवेदनशील क्षेत्रों में लोगों को ना जाने की सलाह दी है। बारिश की चेतावनी के चलते शासन और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश हैं।