मोबाइल रिचार्ज प्लान में जल्द हो सकती है 10-12% की बढ़ोतरी

अगर आप भी हर महीने मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। जल्द ही रिचार्ज प्लान की कीमतें फिर बढ़ सकती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मोबाइल टैरिफ में जल्द ही 10 से 12% तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

दरअसल मई में लगातार पांचवें महीने यूजर्स की संख्या में इजाफा हुआ है। यही वजह है कि कंपनियां अब टैरिफ बढ़ाने के लिए खुद को तैयार मान रही हैं। जुलाई 2024 में पहले ही एक बार रिचार्ज दरों में 11-23% तक इजाफा हो चुका है। अब लग रहा है कि अगला झटका फिर आने वाला है।

मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर!, महंगे होंगे रिचार्ज प्लान

ब्रोकरेज फर्म Jefferies के अनुसार जियो और एयरटेल की तेज यूजर ग्रोथ और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की गिरावट ने कंपनियों को मजबूती दी है कि वे टैरिफ बढ़ा सकें। आने वाले समय में 5G स्पीड, डेटा यूसेज और यहां तक कि समय के हिसाब से भी अलग-अलग प्लान बनाए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक मोबाईल प्लान्स में बढ़ोतरी हो सकती है।

किस पर पड़ेगा असर?

संभावना है कि कंपनियां अब मिड और प्रीमियम यूजर्स पर ज्यादा ध्यान देंगी, ताकि जो ग्राहक भारी डेटा यूज़ करते हैं वही ज्यादा खर्च करें। यानी आम यूजर पर सीधा बोझ शायद कम आए। लेकिन अगर आप OTT, गेमिंग या ज्यादा डेटा चलाते हैं तो जेब पर असर पड़ेगा ही पड़ेगा।

यूजर्स बढ़े, तो कीमतें भी बढ़ेंगी?

टेलीकॉम सेक्टर में मई का महीना यूजर ग्रोथ के लिहाज से रिकॉर्ड बना गया। जियो ने अकेले 55 लाख नए एक्टिव यूजर्स जोड़े। तो वहीं एयरटेल ने भी 13 लाख का इजाफा किया। इसी तेजी ने कंपनियों को भरोसा दिलाया कि अब प्लान महंगे करने पर भी यूजर नहीं भागेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.