दल अलग, दिल एक: उत्तराखंड में दिखा राजनीतिक शिष्टाचार, धामी-रावत की आत्मीय मुलाकात।
उत्तराखंड की राजनीति में आज एक बेहद सुखद तस्वीर देखने को मिली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वरिष्ठता का सम्मान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके आवास पर मुलाकात की। यह केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि इसमें उत्तराखंड की “पहाड़ी संस्कृति” और “खेती-किसानी” की महक भी शामिल थी।
मुलाकात के खास पल:
मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर उनका हाल-चाल (कुशलक्षेम) जाना। इस दौरान सीएम ने वरिष्ठ नेता के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की।
अपने खेत के चावल: एक अनोखा उपहार
इस मुलाकात की सबसे खास बात वह उपहार था जो सीएम धामी अपने साथ ले गए थे। उन्होंने अपने खुद के खेत में उगाए गए ताज़ा चावल हरीश रावत को भेंट किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चावल केवल अनाज नहीं, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध कृषि परंपरा और हमारे मेहनती किसानों के प्रति सम्मान का प्रतीक हैं।
हरीश रावत की प्रतिक्रिया:
वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के इस सरल और स्नेहपूर्ण व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन इस तरह का व्यक्तिगत सम्मान और शिष्टाचार उत्तराखंड की गौरवशाली राजनीतिक परंपराओं को जीवित रखता है।