अर्चना त्यागी के घर पानी सप्लाई के वीडियो पर आईजी फायर सर्विस ने की जांच की शुरुआत, रिपोर्ट की समय सीमा तय
देहरादून:- आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी के घर फायर टेंडर के द्वारा पानी सप्लाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आईजी फायर सर्विस नीरू गर्ग ने जांच के आदेश दिए हैं। आईजी नीरू गर्ग ने टेक्निकल अफसर से मामले की 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
आपको बताते चलें सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उत्तराखंड अग्निशमन विभाग का वाहन EC रोड स्थित एक घर के बाहर पानी सप्लाई करता साफ तौर पर नजर आ रहा है और मौके पर खड़े लोग यह कह रहे हैं कि फायर टेंडर का या वहां क्या लोगों के घरों में पानी का सप्लाई भी करता है।
पूरे प्रकरण की विस्तार जांच की जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी फायर सर्विस विभाग बहुत जिम्मेदारी के साथ आमजन की सेवा में कार्यरत है। इस प्रकार के वीडियो से विभाग की छवि खराब होती है।