11 अलीगढ़ में कार दुर्घटना में चालक समेत छह घायल, घायलों को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल भेजा गया

अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल खैर हाईवे पर गांव करसुआ के पास पीएम कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई खाई में पलट गई। इस सड़क हादसे में चालक सहित कार सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से वह निजी अस्पताल चले गए।

बता दें कि कार चालक परदीमन पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी गांव कुंवरपुर, थाना जलेसर जनपद फीरोजाबाद का निवासी है। उसकी लोधा के गांव भरतपुर में रिश्तेदारी है। परदीमन के साथ ही भरतपुर से अनुष्का और साक्षी पुत्री हरेंद्रपाल, शिखा पुत्री शीलेंद्र, अंशु पुत्री पुष्पेंद्र, पिंटू पुत्र शीलेंद्र कार से मथुरा जा रहे थे।

कार अलीगढ़-पलवल हाईवे पर गांव करसुआ के पास पीएम कॉलेज के सामने पहुंचे ही थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई खाई में पलट गई। खाई में कार पलटते ही चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने दौड़ कर घायलों को कार से निकाला। पुलिस ने उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद घायलों को जीवन ज्योति अस्पताल सारसौल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें घर भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.