“अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना: वैगनआर खाई में गिरी, तीन की मौत, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया”
अल्मोड़ा:- लमगड़ा थाना क्षेत्र के सांगड़ साहू व दुबरौली गांव के बीच शुक्रवार देर रात एक वैगनआर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें चालक समेत तीन की मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर शनिवार तड़के शवों को खाई से बाहर निकाला जा सका। जबकि देर रात घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया