शाहिद कपूर का मसूरी दौरा, पत्नी मीरा के साथ स्कूल में की बच्चों से मुलाकात
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ निजी दौरे पर मसूरी पहुंचे। शाहिद कपूर ने शहर के एक स्कूल में कुछ समय बिताया और वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और फोटो खिंचवाई। अभिनेता एक दिन के निजी दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने वुडस्टॉक स्कूल का दौरा किया और बच्चों के छात्रावास, एडमिशन कार्यालय, क्लास रूम को बारीकी से देखा। वहीं, उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मसूरी की कुछ तस्वीरें भी साझा की। स्कूल में प्रशंसकों ने शाहिद के साथ फोटो भी खिंचवाई।