मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बदरीनाथ धाम, भगवान बदरीविशाल से लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्तयमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में हर उम्र के वर्ग को छूने की कोशिश की, जिसमें वह सफल भी रहे। बच्चों से दुलार तो बड़ों से स्नेह के साथ मिले। साथ ही बुजुर्ग और मातृशक्ति के प्रति सम्मान भी दर्शाया।

मुख्यमंत्री ढोल-दमाऊं वादकों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्हें लोक संस्कृति के संरक्षण में किए जा रहे कार्य के प्रति धन्यवाद भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं ढोल को अपने कांधों पर रखा और कुछ देर तक थाप भी दी, जिसे देखकर अन्य लोग भी खुशी से गदगद हो गए।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भ्रमण के दौरान सुबह की सैर पर ढाबे में चाय की चुस्की हो या फिर महिलाओं के साथ बैठक गोबर के दिए बनान सहित अन्य कार्यों ने उन्हें अलग पहचान दी है। इसका परिचय उन्होंने अगस्त्यमुनि में भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.