वाराणसी में काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों का हुआ समापन, शनिवार को हुई विशेष व्यवस्था

काशी तमिल संगमम 3.0 के लिए शनिवार को वाराणसी में प्रमुख तैयारियां कर ली गई थी। मुख्यमंत्री भी पुलिस लाइन से नमो घाट के लिए प्रस्थान कर नमो घाट पहुंचे। यहां वे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बार सीएम योगी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसके बाद वणक्कम काशी से मेहमानों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि सनातन विश्व का सबसे बड़ा प्राचीन धर्म है। यह लोगों को एक साथ लेकर चलने का हुनर सिखाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.