गंगा नदी में मचाई तबाही, छह युवक डूबे, एक शव की तलाश में राहत अभियान जारी
गंगा नदी में नहाने गए छह युवक डूब गए। वहीं, एक युवक का शव मिला है। जबकि पांच अन्य युवकों की तलाश जारी है। कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है।
बता दें कि हादसा गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस पहुंच गई है। लापता युवकों की तलाश एसडीआरएफ टीम कर रही है। छह युवकों में से एक का शव निकाल लिया गया है, जबिक पांच अन्य युवकों की तलाश जारी है।