गुलदार ने घर में घुसकर महिला को बनाया निशाना, पति ने लाठी से किया मुकाबला

रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक खत्म होने नाम नहीं ले रहा है। बीती रात अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धान्यों गांव में स्थित एक घर में घुसकर गुलदार ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख-पुकार सुन महिला के पति की नींद टूटी। जिसके बाद शख्स ने गुलदार पर लाठी से वार कर भगाया। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

रुद्रप्रयाग में दरवाजा तोड़ घर में घुसा गुलदार

घटना देर रात 3.30 बजे अगस्त्यमुनि क्षेत्र के धान्यों गांव की है। जानकारी के अनुसार कुशला देवी अपने कमरे में सोई हुई थी। इस दौरान गुलदार दरवाजा तोड़ घर में घुसा और महिला पर झपटा मारा खींचकर बाहर लेकर जाने लगा। महिला की चीख सुन महिला के पति ने वहां मौजूद लाठी से गुलदार पर वार किया। जिसके बाद गुलदार वहां से भागा।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

बताया जा रहा है कि महिला के नाक और माथे पर गुलदार ने नाखून से हमला किया है। आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अगस्त्यमुनि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला का उपचार चल रहा है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.