केदार वैली में हेली सेवाओं की निगरानी होगी सख्त, सहस्त्रधारा और सिरसी में बनेगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल

केदार वैली में हेली सेवाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएस ने युकाडा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों को सहस्त्रधारा ओर सिरसी में एयर ट्रैफिक कंट्रोल शीघ्र स्थापित कारने के निर्देश दिए।

सितंबर तक ATC स्थापित करने के दिए निर्देश

सीएस ने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह तक एटीसी स्थापित कर लिया जाए। इसके लिए राज्य सरकार से जो भी आवश्यकताएं होंगी, पूरी की जाएंगी। उन्होंने युकाडा को प्रत्येक हेलीपैड पर हेलीपैड-इन-चार्ज तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने कहा कि शटल सेवाओं की समयबद्धता सुनिश्चित किया जाना हेलीपैड-इन-चार्ज की जिम्मेदारी रहेगी।

 स्थानों पर दिए AWOS और सीलोमीटर स्थापित करने के निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर जल्द ही “स्वचालित मौसम प्रेक्षण प्रणाली” स्थापित की जाए। उन्होंने यूकाडा को भी अपने स्तर पर चिन्हित स्थानों पर एडब्ल्यूओएस और सीलोमीटर स्थापित करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.