मेरठ से तैयार होंगे ग्लोबल एथलीट: मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार।

उत्तर प्रदेश के खेल इतिहास में बुधवार का दिन एक नई पहचान लेकर आया। मेरठ स्थित निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के आधिकारिक लोगो (Logo), ड्रेस (Dress) और ध्वज (Flag) का भव्य अनावरण किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण के साथ ही उत्तर प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय ने अपनी विशिष्ट पहचान को दुनिया के सामने रखा है।

Sports University Logo, Uniform and Flag Launched, ‘Jai Hind’ Declared as Motto

‘जय हिंद’ होगा ध्येय वाक्य विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषणा की कि संस्थान का ध्येय वाक्य (Motto) ‘जय हिंद’ निर्धारित किया गया है। रजिस्ट्रार सुनील कुमार ने बताया कि यह वाक्य न केवल खिलाड़ियों में देशभक्ति की भावना भरेगा, बल्कि खेल के मैदान पर अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का संचार भी करेगा। अनावरण कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित लोगो और ध्वज में भारतीय खेल परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत मेल देखा गया।

31 मई 2026: डेडलाइन तय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार ने जानकारी दी कि शासन की ओर से सख्त निर्देश प्राप्त हुए हैं कि 31 मई 2026 तक हर हाल में शैक्षणिक सत्र (Academic Session) का संचालन शुरू कर दिया जाए। सरकार की मंशा है कि जून 2026 तक छात्र-खिलाड़ियों का प्रवेश और प्रशिक्षण प्रक्रिया धरातल पर आ जाए।

Sports University Logo, Uniform and Flag Launched, ‘Jai Hind’ Declared as Motto

युद्ध स्तर पर चल रहा है काम रजिस्ट्रार के अनुसार, निर्धारित समय सीमा को देखते हुए विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे (Infrastructure), अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम, जिमनेजियम और शैक्षणिक ब्लॉक का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

  • शैक्षणिक व्यवस्था: खेल विज्ञान, प्रबंधन और प्रशिक्षण के विशेष कोर्सेज तैयार किए जा रहे हैं।

  • सुविधाएं: अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट तैयार करने के लिए यहां अत्याधुनिक वैज्ञानिक लैब और कोचिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.