सड़कें साफ करने में जुटी मशीनें, उत्तरकाशी-सुवाखोली और पुरोला मार्ग बाधित
देवभूमि उत्तराखंड में कुदरत का दोहरा रंग देखने को मिल रहा है। एक तरफ भारी बर्फबारी ने सैलानियों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिला दिए हैं, तो दूसरी तरफ जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने आज 24 जनवरी को राज्य के सात प्रमुख जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
इन जिलों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में आज भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फीली हवाएं चलने का अनुमान है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन राज्य के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी है।
यातायात व्यवस्था ठप: कई हाईवे और मोटर मार्ग बंद
भारी हिमपात के कारण प्रदेश की लाइफलाइन माने जाने वाले कई रास्ते बंद हो गए हैं:
-
गंगोत्री हाईवे: भटवाड़ी और गंगोत्री के बीच कई स्थानों पर बर्फ जमा होने से यातायात पूरी तरह बाधित है।
-
यमुनोत्री नेशनल हाईवे: सिलक्यारा से राड़ीटॉप और ओरक्षा बंद तक सड़क बर्फ से पटी है।
-
उत्तरकाशी-लंबगांव रोड: मानपुर से चौरंगी खाल के बीच कई जगह मार्ग अवरुद्ध है।
-
अन्य मार्ग: पुरोला-मोरी मोटरमार्ग (जरमोला धार से सांकरी) और उत्तरकाशी-सुवाखोली रोड (मोरियाना से आगे) पर भी आवाजाही बंद है।
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने भारी मशीनरी और स्नो कटर तैनात किए हैं। बीआरओ (BRO) और लोक निर्माण विभाग की टीमें लगातार रास्तों को साफ करने में जुटी हैं ताकि फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा सके। हालांकि, मोरियाना से सुवाखोली तक का रास्ता अब भी चुनौती बना हुआ है।
पर्यटन कारोबार में उछाल
बर्फबारी की खबर मिलते ही मसूरी, नैनीताल और धनौल्टी जैसे पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। होटल कारोबारियों का मानना है कि इस बर्फबारी से विंटर टूरिज्म को बड़ा बूस्ट मिलेगा।