वर्दी सामग्री खरीद घोटाले का पर्दाफाश, सीएम ने कहा- ‘भ्रष्ट आचरण देवभूमि में बर्दाश्त नहीं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को एक बार फिर चरितार्थ किया है। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद में हुई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के चलते मुख्यमंत्री ने निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव

यह पूरा प्रकरण वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़ा है। जांच में सामने आया कि टेंडर आवंटित करने की प्रक्रिया में निर्धारित नियमों का खुला उल्लंघन किया गया था। महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को सौंपी गई विस्तृत रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता की भारी कमी थी और सरकारी धन के बंदरबांट की कोशिश की गई।

संयुक्त जांच समिति करेगी ‘पोस्टमार्टम’

महानिदेशक की संस्तुति पर कड़ा रुख अपनाते हुए सीएम धामी ने न केवल निलंबन के आदेश दिए, बल्कि मामले की तह तक जाने के लिए एक संयुक्त जांच समिति (Joint Investigation Committee) गठित करने के भी निर्देश दिए हैं। यह समिति टेंडर के तकनीकी और वित्तीय पहलुओं की गहराई से जांच करेगी ताकि घोटाले की पूरी कड़ियां जोड़ी जा सकें।

सीएम का सख्त संदेश: “कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा”

कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने कहा, “किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए मिसाल बनेगी।”

इस निलंबन के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद कुछ और बड़े चेहरे भी इस घोटाले की जद में आ सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.